जूनियर क्रिकेट:सब जूनियर क्रिकेट टीम घोषित, तंवर को बनाया कप्तान
जैसलमेर अजमेर में 29 नवंबर से आयोजित होने वाली 16 वर्ष की सब जूनियर क्रिकेट जैसलमेर टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें गुलाबसिंह तंवर को कप्तान बनाया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर से अजमेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर क्रिकेट टीम की घोषणा चयनकर्ताओं द्वारा कर दी गई है।
टीम में कप्तान गुलाबसिंह तंवर, रक्षित लुनावत, अनुज मीणा, विपिन चौधरी, सुमित चंदेल, सवाईलाल, संजय माली, सुरेंद्रसिंह, करण सैन, प्रदीप देथा, रोहित सोलंकी, पवन कुमार, रजत खत्री व मोहनलाल एवं टीम के कोच मदनसिंह, मैनेजर कृष्ण गोपाल सोनी व सहायक मैनेजर विनर शर्मा को बनाया गया है। जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश भाटिया ने बताया कि टीम 25 नवंबर को जयपुर के लिए रवाना हो गई है। जहां तीन दिन प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।