टिकट वितरण से पहले कांग्रेस में खींचतान:कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष ने कहा- टिकट वितरण में विधायक दखल नहीं देंगे, संगठन करेगा फैसला

कोटा पंचायत चुनाव काे लेकर सरगर्मियां तेज हाेने के साथ-साथ खींचतान भी शुरू हाे गई है। काेटा जिले के चुनाव काे लेकर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार काे बैठक की। इसमें देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज मीणा ने कहा कि कुछ लाेगाें काे भ्रांति है कि सभी टिकट विधायक बाटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। वे कार्यकर्ता जो जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करते हैं और कांग्रेस की रीति नीति को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं, उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और स्थानीय सीनियर नेताओं की सलाह पर टिकट दिया जाएगा।
पीपल्दा के विधायक ने एक समिति बना दी है। समिति बनाने का काम संगठन का है। इस तरह की समितियां अस्वीकार्य रहेगी। कोई समिति बनानी है तो ब्लॉक या जिला कांग्रेस कमेटी बनाएगी। बैठक में कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव के संबंध में सुझाव मांगे गए। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उम्मीदवार एवं कांग्रेस पृष्ठभूमि से होने की बात पर जोर दिया। कांग्रेस देहात अध्यक्ष मीणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। सुझाव प्रदेश कांग्रेस को भिजवाए जाएंगे।
साथ ही आश्वस्त किया कि कांग्रेस विचारधारा एवं स्थानीय उम्मीदवारों को ही पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा। 28 नवंबर को प्रदेश महासचिव कोटा जिला प्रभारी जीआर खटाना कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए आवेदन भी लिए। बैठक में संगठन महासचिव चंद्रप्रकाश मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर, टीकम चंद माली, डॉ. अरुण शर्मा, लेखराज सिंह, जिला महासचिव रईस खान, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, राम कैलाश मेघवाल, जया मीणा, विष्णु गौतम, कैथून नगरपालिका की चेयरमैन आईना महक, राजेंद्र मेघवाल, कांति गुर्जर, दीपक मीणा, हेमन्त झाला, हेमराज चारण मायाराम मेघवाल, दिलदार अली मौजूद रहे।