Mon. Apr 28th, 2025

तीन दिवसीय दौरा:54 साल में बाड़मेर जिले से 12वें कैबिनेट व दूसरे वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर प्रदेश की राजनीति में 54 साल से दबदबा रहा है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या फिर भाजपा की, लेकिन बाड़मेर के जनप्रतिनिधियों का राज्य की सरकार में योगदान रहा है। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी छठी बार जीते है। अब राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बने है। 54 साल के राजनीतिक इतिहास में बाड़मेर से 12वें मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी ने गत दिनों शपथ ली।

अब मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को हेमाराम चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर दौर पर आ रहे है। बाड़मेर प्रवेश के साथ ही चौधरी का स्वागत कार्यक्रम होगा। रात्रि विश्राम बाड़मेर आवास पर रहेगा। पिछले 54 वर्षों में बाड़मेर की राजनीति भी सरकार के इर्द-गिर्द ही रही है। इन 54 वर्षों के दौरान 30 साल तक बाड़मेर के मंत्रियों प्रतिनिधित्व रहा है।

इनमें सबसे ज्यादा 25 साल तक राजस्व मंत्रालय बाड़मेर के हिस्से में ही रहा है। इस सरकार के कार्यकाल में भी बायतु विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को राजस्व मंत्री बनाया गया। वर्तमान में उन्हें पंजाब प्रभारी बनाए जाने के बाद एक व्यक्ति एक पद के तहत उन्होंने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद अब गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी को कैबिनेट में जगह मिली और उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।

कैबिनेट मंत्री आज से तीन दिवसीय बाड़मेर दौरे पर
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार दोपहर 1 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। 28 नवंबर को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे। सुबह 8 बजे आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद बाड़मेर आवास पर ही जन संवाद कार्यक्रम रहेगा।

शाम 4 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। 29 नवंबर को चौधरी सुबह 9 बजे बाड़मेर से रवाना होंगे, 10 बजे धोरीमन्ना, 12 बजे रामजी का गोल, 1.30 बजे गुड़ामालानी, 4 बजे पायला कला, 5 बजे सिणधरी पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *