Mon. Apr 28th, 2025

नीट पीजी काउंसलिंग:कल से रेजीडेंटों का कार्य बहिष्कार कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध

बीकानेर नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही लेटलतीफी से नाराज पीबीएम हॉस्पिटल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से ट्रोमा सेंटर तक कैंडल मार्च निकालकर रोष जाहिर किया। इससे पूर्व रेजीडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. मुकेश आर्य को मांगपत्र सौंपकर काउंसलिंग में देरी और 28 नवंबर से ओपीडी में प्रस्तावित कार्य बहिष्कार की सूचना दी।

रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा ने बताया कि वर्तमान में दो बैच के रेजीडेंट डॉक्टर्स पर हॉस्पिटल का सारा भार है। एक बैच के अनुपस्थित होने के कारण अधिकतर स्थानों पर रेजीडेंट डॉक्टरों पर मानसिक और शारीरिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगह रेजीडेंट डॉक्टर आत्मघाती कदम तक उठा चुके हैं।

नेहरा ने बताया कि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में राजस्थान के सभी रेजीडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को ओपीडी में कार्य बहिष्कार तथा 29 नवंबर से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *