पदभार ग्रहण कार्यक्रम:राजस्व मंत्री रामलाल से प्रदेश सचिव रलिया ने की मुलाकात
नागौर जयपुर में शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश रलिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला एवं गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान राजेश रलिया ने गांवों में राजस्व सम्बंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले हर व्यक्ति के घर तक जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और गांवों का धरातल पर समग्र तरीके से विकास हो। इस अवसर पर रामनिवास गुगड़वाल, भंवरलाल, शिवराज, राजेन्द्र सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।