पुनरीक्षण कार्यक्रम:स्कूलों में आज लगेंगे क्लस्टर कैंप
चूरू मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार को जिले के सभी स्कूलों व सोमवार को सभी कॉलेजों में क्लस्टर कैंप लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य में एक से 26 नवम्बर तक कुल 14 लाख 72 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो गए हैं। इन आवेदन पत्रों में 18 से 19 आयु वर्ग में तीन लाख से अधिक पंजीकरण के लिए प्रारूप-6 में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। संपूर्ण राज्य में शनिवार को स्कूलों में क्लस्टर कैम्प लगाए जाएंगे, जिनमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए हैल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जाएगा। इसी प्रकार सोमवार को कॉलेजों में क्लस्टर कैम्प लगाए जाएंगे।