Mon. Apr 28th, 2025

विभागों के कार्यालय के लिए जगह कम:जेएलएन के पास 154 बीघा भूमि पर बनेगा मिनी सचिवालय और नया कलेक्ट्रेट भवन

वर्तमान का कलेक्ट्रेट भवन बालवा रोड, जेएलएन अस्पताल के पास आगामी वर्षाें में संचालित होगा। शहर के बीच स्थापित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर वर्षाें से संचालित हो रहा है। यहां वाहनों की पार्किंग और विभागों के कार्यालय के लिए जगह कम पड़ने के चलते आने वाले समय में मुख्य शहर के बाहर नए जगह पर कलेक्ट्रेट का भवन बनेगा। वर्तमान में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकों में पहुंचने वाले अधिकारियों व अाम लाेगाें की गाड़ियाें के लिए पार्किंग नहीं हाेने से बड़ी परेशानी हाेती है। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार साेनी द्वारा तैयार कर भिजवाए गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है। प्रस्ताव के अनुसार मिनी सचिवालय व कलेक्ट्रेट भवन के लिए 154 बीघा जमीन अलॉट हुई है। एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिला स्तर से भिजवाए गए प्रस्ताव पर सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य सरकार द्वारा खसरा नंबर 113 पर 154 बीघा जमीन मिनी सचिवालय व कलेक्ट्रेट भवन के लिए आवंटन की है। यहां अाने वाले समय में अागामी प्लानिंग के तहत नया भवन बनेगा। 90 विभागाें के कार्यालय यहां बनेंगे खसरा नंबर 113 पर आवंटन हुई जमीन पर मिनी सचिवालय व कलेक्ट्रेट परिसर का नया रूप तैयार हाेगा। नए भवन तैयार करने के लिए पहले नक्शा तैयार हाेगा। इसके बाद यहां राज्य सरकार बजट जारी किया जाएगा। यहां मिनी सचिवालय परिसर में 90 से अधिक विभागाें के कार्यालय अाने वाले समय में बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *