उदयपुर में बदलेगा मौसम, बढ़ने लगी सर्दी:1 और 2 दिसम्बर को बरसात होगी, 4 दिसम्बर से तेजी से गिरने लगेगा तापमान
उदयपुर में रविवार रात से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने लगा है। उदयपुर में सोमवार की सुबह काफी ठंडी रही। पिछले दिनों मौसम में काफी गर्माहट थी। मगर रविवार रात से एक बार फिर ठंडक मौसम में घुल गई। इसका असर सोमवार सुबह तापमान में देखने को मिला। रविवार के मुकाबले सोमवार को 0.4 डिग्री तापमान गिर गया। तापमान गिरकर अब 12 डिग्री पर पहुंच गया। सोमवार सुबह शहर में भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी धुंध नजर आई।
तेजी से गिरेगा उदयपुर का तापमान
मौसम विभाग का मानना है कि अगले 5 दिनों में उदयपुर में तापमान काफी गिर जाएगा। सोमवार से इसके गिरने की शुरूआत हो चुकी है। मंगलवार को इसमें और गिरावट होगी। वहीं बुधवार और गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उदयपुर में मावठ होगी। इस दौरान दो दिन हल्की और भारी बरसात देखने को मिल सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं दो दिन बाद जब शुक्रवार को मौसम खुलेगा तो ठंड में काफी बढ़ोतरी होगी। 4 दिसम्बर तक यह तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच सकता है।