Thu. May 1st, 2025

नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध:रेजिडेंट्स ने किया ओपीडी और वार्ड ड्यूटी का बहिष्कार, एमडीएम में प्रदर्शन

जोधपुर नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी से आक्रोशित रेजिडेंट्स ने आज मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में ओपीडी और वार्ड ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया। एमडीएम अस्पताल के बाहर एकत्र होकर रेजिडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रेजिडेंट्स के कार्य बहिष्कार के कारण वार्डों व आउटडोर की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि सीनियर डॉक्टर्स उनके स्थान पर काम संभालेंगे।

रेजिडेंट्स डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप के. देवात ने बताया कि नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी से उन्हें परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 1 दिसंबर से संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिन ट्रोमा इमरजेंसी व लेबर रूम में ही ड्यूटी देंगे। इधर ओपीडी और वार्ड ड्यूटी का जिम्मा सीनियर रेजिडेंट्स और फैकल्टी संभालेंगे। रविवार को भी रेजिडेंट्स ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया था।

आज सुबह कार्य का बहिष्कार कर सभी रेजिडेंट्स एमडीएम अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी। उन्होंने कुछ देर तक नारेबाजी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *