Thu. May 1st, 2025

प्रतियोगिता के सफल आयोजन:राज. ग्रामीण ओलंपिक खेलों की पंचायत स्तरीय समिति बनी

जैसलमेर मुख्यमंत्री बजट घोषणा संख्या 62 के अनुपालन में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया है।

जिसमें सरपंच संबंधित ग्राम पंचायत संयोजक व प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, ग्राम सचिव व पटवारी संबंधित ग्राम पंचायत एवं शारीरिक शिक्षक को सदस्य मनोनीत किया है। जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि कलेक्टर द्वारा गठित पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता की आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहन करने एवं रजिस्ट्रेशन करवाने, खेलों का प्रचार प्रसार करने, रेवेन्यू ग्राम की टीमों का चयन करने, पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन करवाने, एक सैट खेल उपकरणों एवं खेल किट का विजेता टीमों को वितरण करने व विजेता टीमों को ब्लॉक स्तर मैं भाग लेने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी एवं आयोजन समिति द्वारा रेवेन्यू ग्राम के प्रस्तावित 6 खेलों में टीमों का चयन करना एवं ग्राम पंचायतों पर खेल मैदान एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी।

30 नवंबर तक होंगे पंजीयन : राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है। जिन खिलाड़ियों ने अभी तक ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन नहीं किया है वो खिलाड़ी 30 नवंबर से पूर्व अपना पंजीयन इस लिंक या आरजी ओके ऐप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *