शैक्षिक सम्मेलन:शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शैक्षिक सम्मेलन आज से
जैसलमेर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन जवाहर कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा। जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन 29 व 30 नवंबर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, उप सभापति खींवसिंह, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के साथ मुख्य वक्ता के रुप में देराराम प्रांत संयोजक विद्या भारती व पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू ने बताया कि उद्घाटन सत्र के दाैरान संगठन द्वारा क्रय किए गए भूखंड पर अतिथियों द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षको से कोविड 19 को लेकर जारी सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए उपस्थित रहने की अपील की गई है।