समीक्षा बैठक:कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा की

प्रतापगढ़ कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने रविवार को प्रशासन गांव संग अभियान की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिले की आठों पंचायत समिति शिविर प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार के साथ विकास अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर शिविर प्रभारियों ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक 68 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें पंचायती राज में कुल 7745 आवासीय पट्टे जारी किए जा चुके है। जिले में प्राप्त नवीन वनाधिकार व्यक्तिगत आवेदन में कुल 10816 एवं सामुदायिक में 198 दावों के संबंध में अधिनियम में प्रावधानों के तहत प्रकरण का निस्तारण किया जा चुका है।
इसी प्रकार स्थानीय क्षेत्र प्रतापगढ़ में कुल 4 शिविरों के आयोजन के अंतर्गत 85 व नगर पालिका छोटी सादड़ी के अंतर्गत भी 85 पट्टों का वितरण किया जा चुका है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने अभियान शिविर के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोज शिविरों की जानकारी के संबंध में शिविर से पूर्व ही डोर टू डोर सर्वे कर आमजन को शिविरों तक लाने एवं उनको योजनाओं से लाभावान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीम एवं जिला प्रभारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार, आयुक्त नगर परिषद जितेंद्र कुमार मीणा, प्रकोष्ठ प्रभारी महेश गिरी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।