Wed. Apr 30th, 2025

अभियान:487 उपभोक्ताओं से 44 लाख 64 हजार रु. की वसूली की

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं के बकाया बिल की राशि वसूली किए जाने के लिए विशेष राजस्व वसूली अभियान 26 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बिल नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है।

अधीक्षण अभियंता एनएच मंसूरी ने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य अनुसार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं अधिशाषी अभियंताओं को प्रतिदिन 5 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कम से कम 20 कनेक्शन काटने होंगे। इसी तरह अधीक्षण अभियंता द्वारा भी वृत में सबसे अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे।

अभियान के 3 दिन में प्रतापगढ़ वृत में 487 उपभोक्ताओं से कुल 44 लाख 64 हजार रुपए की वसूली की गई तथा बिल नहीं जमा कराने वाले 404 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिनकी कुल बिल राशि 48 लाख 1 हजार रुपए है। अधीक्षण अभियंता द्वारा कुल 7.09 लाख रुपए की बकायात वाले 20 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए तथा 9 उपभोक्ताओं से 3.35 लाख रुपए की राशि की वसूली की गई।

पूरे प्रतापगढ़ में 66.07 करोड़ रुपए की बिल राशि बाकी : अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वृत में कुल 66.07 करोड़ बिल राशि बकाया है। जिसमें से पांच हजार से अधिक राशि के बकाया उपभोक्ता 35420 है। जिनसे 29.04 करोड़ रुपए वसूल किए जाने है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मंसूरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने बिल की राशि समय पर जमा करवाए ताकि अभियान के दौरान कार्रवाई के कारण उनके कनेक्शन नहीं काटे जाए। गौरतलब है कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये केश काउंटर के अलावा ऑनलाइन बिल जमा कराने की भी सुविधा प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *