इंडोनेशिया ओपन: विक्टर एक्सेलसन ने जीता खिताब, फाइनल में सिंगापुर के लो कीन को हराया

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने इंडोनेशिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने सिंगापुर के लोग कीन यू को 2-1 से शिकस्त दी। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में 27 वर्षीय विक्टर ने लो कीन के खिलाफ 21-13, 9-21, 21-13 से जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले गेम में विक्टर एक्सेलसन सिंगापुर के खिलाड़ी पर भारी पड़े। इस दौरान लो कीन ने उन्हें जोरदार टक्कर दी लेकिन डेनिस खिलाड़ी 21-13 से पहला गेम अपने नाम करने में सफल रहे। इसके बाद दूसरे गेम में लो की ने जबरदस्त वापसी और ओलंपिक चैंपियन के पछाड़ते हुए दूसरा गेम 21-9 से अपने नाम किया। उनके जोरदार खेल को देखने के बाद लगा कि वह शायद आज उलटफेर करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तीसरे गेम में डेनमार्क के खिलाड़ी अपने अनुभव को झोंकते हुए लो कीन पर दबाव बनाया जिसके चलते सिंगापुर का खिलाड़ी उबर नहीं सके। विक्टर ने तीसरे गेम 21-13 से अपने नाम किया।
हार के बावजूद रचा इतिहास
लो कीन भले ही फाइनल मुकाबला 2-1 से हार गए इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया। इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले वह सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं। खिताबी मैच के दौरान लो कीन के आगे विक्टर संघर्ष करते नजर आए। एक्सेलसन का शुमार दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में किया जाता है। वह इस समय विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। वह इस खिताब से पहले साल 2016 और 2018 में यूरोपियन चैंपियनशिप का एकल खिताब जीत चुके हैं