Fri. Nov 1st, 2024

गुड वाइब्स ने बॉलिवुड दिवा यामी गौतम को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया

नई दिल्ली: प्रकृति की अच्छी भावनाओं से प्रेरित एवं प्राकृतिक गुणों द्वारा निर्मित पर्पल के प्राईवेट ब्रांड, गुड वाइब्स ने यामी गौतम को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा की है यह बॉलिवुड सुंदरी ब्रांड के पहले फुल स्केल अभियान में दिखाई देगी और गुड वाइब्स एवं इसकी सिग्नेचर रोज़हिप श्रृंखला प्रस्तुत करेगी गुड वाइब्स पर्पल के स्वामित्व का प्राईवेट लेबल है, इसमें अनेक स्किनकेयर एवं हेयर केयर समाधान हैं, जिनमें फेस वॉश सीरम, फेस मास्क, शैंपू, शॉवर जेल, एवं फेशियल ऑयल शामिल हैं ये सभी उत्पाद प्राकृतिक गुणों से प्रेरित हैं

यामी गौतम गर्ल-नैक्स्ट-डोर का आकर्षण परिलक्षित करती हैं एम्बेसडर के रूप में उनकी नियुक्ति देश में महिलाओं को अवयवों पर निर्भर स्किनकेयर प्रदान करने के ब्रांड के मिशन को तीव्रता प्रदान करेगी। पिछले कुछ समय में यामी गौतम अपने प्राकृतिक आत्म स्वरूप को अपनाने के लिए एक सशक्त प्रभाव के रूप में सामने आई हैं और उन्होंने महिलाओं को अपने प्राकृतिक सौंदर्य को खोजने की प्रेरणा दी है। नुकसानदायक रासायनिक अवयवों से दूर रहते हुए प्राकृतिक सौंदर्य के अवयवों का इस्तेमाल करने के ब्रांड के विश्वास के साथ इस बात का एक मजबूत तालमेल है।

गुड वाइब्स की पहली ब्रांड एम्बेसडर के रूप में यामी गौतम ने कहा, ‘‘खूबसूरती के बारे में मेरी धारणा हमेशा से यही रही है कि आप जब अपने प्राकृतिक आत्मस्वरूप में होते हैं, आप तभी सहज महसूस करते हैं। ऐसे एक ब्रांड के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है, जो इस सिद्धांत में भरोसा करता है। गुड वाइब्स एक ऐसा ब्रांड है, जो अपने उत्पादों में प्रकृति की शुद्धता का प्रदर्शन करता है और मेरी सौंदर्य की सभी जरूरतों के लिए समय के साथ मेरा विश्वसनीय बन गया है। मैं इस ब्रांड के साथ साझेदारी करने और हर महिला के लिए प्रकृति से प्रेरित सौंदर्य श्रृंखला प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।’’

इस अवसर पर पर्पल डॉट कॉम के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, निप्पुन अनेजा ने कहा हम गुड वाइब्स के लिए यामी गौतम को अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाकर बहुत खुश हैं। इस ब्रांड की उत्पत्ति उपभोक्ताओं की एक सुलभ, अवयवों पर आधारित प्राकृतिक स्किनकेयर उत्पादों की जरूरत से हुई है। अपने आकर्षण, आत्मविश्वास, एवं विश्वसनीयता के साथ, यामी सभी के लिए सौंदर्य को परिलक्षित करती हैं। भारतीय दर्शकों के साथ उनके गहरे संबंध के कारण हमें उम्मीद है कि गुड वाइब्स देश के हर घर तक पहुंचेगा। हम अपना पहला अभियान, ग्लो का मिसिंग पीस शुरू कर रहे हैं, जिसके साथ हम यामी का जादू बिखेरते रहेंगे और महिलाओं को प्राकृतिक रूप से अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में बने रहने की प्रेरणा देंगे।’’

इस अभियान के बारे में आईडियाज़ फार्म की डायरेक्टर, ब्रांड सर्विसेज़, प्रियंका डे ने कहा एक से विचारों से भरे ब्यूटी स्पेस में ग्लो का मिसिंग पीस के साथ हमें यामी गौतम द्वारा सुनाई गई एक सहज कहानी के लिए सही संतुलन मिला यह एक आकर्षक विज़्युअल है, जो स्वस्थ प्राकृतिक निखार के विस्तृत उत्पाद फायदे का संचार भी करता है

इसी भावना के अनुरूप गुड वाइब्स और यामी ने ब्रांड का पहला अभियान, ग्लो का मिसिंग पीस प्रस्तुत करने के लिए हाथ मिलाये हैं। प्राकृतिक अवयवों द्वारा प्रस्तुत निखार पर केंद्रित रहते हुए यह अभियान इस बात का खुलासा करता है कि गुड वाइब्स सीरम के साथ आपका निखार कभी कम नहीं होगा। इस अभियान में दो फिल्मों एवं अनेक लघु फिल्मों की श्रृंखला होगी, जिसमें 200 से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स सोशल और डिजिटल चैनल्स पर कैम्पेन का प्रसार करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *