पुनरीक्षण कार्यक्रम:1 जनवरी को 18 साल के हो रहे युवक वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं

पोकरण राजकीय महाविद्यालय में यूथ फेस्टीवल व एनसीसी दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डॉ. गिरधारीलाल जयपाल ने बताया कि मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो रही है वे वोटर हेल्पलाइन से अपना पंजीकरण मतदाता सूची में करवा लें। स्थानीय बीएलओ मूलाराम ने एप एवं पंजीकरण की जानकारी देते हुए पंजीकरण फॉर्म भरवाए।