प्रशासन गांव के संग अभियान:4 शिविरों में 2492 लोगों ने लिया भाग, 374 लोगों को मकान का मालिकाना हक मिला तो छाई खुशी
प्रतापगढ़ प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले की 4 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 2 हजार 492 लोगों ने भाग लिया और शिविर में मौके पर ही 374 व्यक्तियों को पट्टे जारी किए गए। जिले की धमोत्तर पंचायत समिति के मधुरातालाब, अरनोद के अचनारा, सुहागपुरा के पटेलिया, धरियावद के केसरपुरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ। शिविरों में 381 नामांतरण दर्ज किए गए, 25 खाता विभाजन, 238 खाता शुद्धिकरण, 10 रास्ते का निस्तारण, 146 केटल शेड की स्वीकृति, 754 जन्म एवं 15 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविरों 30 शाैचालय की स्वीकृति, 31 कृषि भूमि का आवंटन, 40 विविध पेंशन एवं पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और शिविरों में 668 समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई। ग्राम पंचायत अचनारा ब्लॉक अरनोद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विधायक रामलाल मीना व अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। ग्राम पंचायत पटेलिया, मधुरा तालाब में तहसीलदार सुंदर लाल कटारा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में भी इसी तरह का जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा यहां पर घूंघट मुक्त प्रतापगढ़ की शपथ दिलवाई गई।
पालनहार योजना का मौके पर दिलाया लाभ : ग्राम पंचायत केशरपुरा पंचायत समिति धरियावद में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ द्वारा शिविर में मौके पर ही प्रार्थी भीमराज मीणा पिता पांचिया मीणा के दस्तावेज एकत्रित कर विभाग की पालनहार योजना में आवेदन करवा मौके पर ही प्रार्थी के आवेदन पत्र स्वीकृत कर विभाग के सहायक निदेशक डाॅ टीआर आमेटा, कमल कांत मीणा छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य द्वारा मौके पर ही प्रार्थी को लाभ दिलाया गया।