वुशू प्रतियोगिता:जैसलमेर के देवेंद्र ने राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
जैसलमेर राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता का आयोजन जालौर के विद्या भारती स्कूल के खेल मैदान में हुआ। जिसमें जैसलमेर जिले के देवा गांव के निवासी देवेंद्र ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। देवेंद्र ने वुशू के तोलू (विंगचुन) इवेंट में भाग लिया। सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार दारा देवेंद्र को 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
देवेंद्र के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि के लिए जिला संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र गहलोत व सचिव राजेश कुमार ने देवेंद्र का जैसलमेर पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। संघ के संरक्षक व समाजसेवी मनवंत गहलोत, मुख्य संरक्षक अशोक तंवर, संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अश्विनी व चंद्रशेखर पुरोहित सहित संघ के सभी सदस्यों ने देवेंद्र को बधाई दी। देवेंद्र को प्रशिक्षण उसके बड़े भाई देउराम द्वारा दिया गया।