सम्मान:राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए खिलाड़ियों काे किया सम्मानित

जैसलमेर 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राउमावि कीता के छात्रों ने शारीरिक शिक्षक भोमसिंह व छात्राओं ने अध्यापिका वंदना भाटिया के निर्देशन में भाग लिया। जिसमें राउमावि के कक्षा 12वीं के छात्र पर्वतसिंह का सॉफ्टबॉल में, कक्षा 12वीं के छात्र पंूजराजसिंह का एथेलेटिक्स 1500 मीटर में, कक्षा 10वीं की छात्रा रेणुका का गोला फेंक में तथा कक्षा 10वीं के छात्र दिलीप कुमार का बाघा दौड़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
विद्यालय के कूम्पाराम कक्षा आठवीं ने गोला फेंक में गोल्ड पदक व कक्षा सातवीं की छात्रा पूजा कंवर ने 600 मीटर व 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सभी छात्र छात्राओं का विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार पुरोहित व समस्त स्टाफ द्वारा मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।