स्वागत:मदरसों के भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, कंप्यूटर कक्ष बनेंगे: शाले

पोकरण अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दरशनगर, लाठी, पोकरण और लोहारकी में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की सभाओं को संबोधित किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का स्वागत किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें तीन वर्ष पूर्व अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी दी थी। अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास, अल्पसंख्यक समुदायों को छात्रों को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी के अलावा राजस्थान सरकार की ओर से छात्रवृत्ति, मदरसों में बेहतरीन सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत आधारभूत संरचनाओं के लिए 15 लाख एवं 25 लाख रुपए के भवन निर्माण, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य सुविधाओं के साथ नवाचार करते हुए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किए हैं।
जहां जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री मंडल के पुनर्गठन के बाद किसानों से जुड़े उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग की नई जिम्मेदारी दी है। किसानों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर राहत देने के प्रयास करेंगे। मुरब्बा आवंटन की पेंडेंसी, खालो का निर्माण एवं क्षेत्र विकास से जुड़े कार्य कर जैसलमेर, बीकानेर, चुरू क्षेत्र के किसानों को राहत देंगे। उन्होंने कहा कि जैसलमेर-पोकरण की अवाम ने उन्हें स्नेह एवं आशीर्वाद दिया है। नए विभाग के साथ लोगों की अपेक्षाएं और बढ़ गई है।
आमजन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाकर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के साथ पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, अमू खां लोहारकी, साबिर खां लोहारकी, बांधेवा सरपंच प्रतिनिधि बरकत खां, पूर्व पार्षद विजय व्यास सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जगह-जगह हुआ मंत्री का स्वागत: कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का दरशनगर, लाठी, पोकरण और लोहारकी में नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित भी किया ।