Sun. Nov 24th, 2024

उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान

कोटद्वार: रोटरी क्लब की ओर से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब ने युवाओं से समाज के बेहतर विकास में अपना योगदान देने की अपील की।

नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का मंडल अध्यक्ष राजीव सिघल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से समाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहा है। क्लब का मुख्य उद्देश्य 2027 तक पूरे देश को साक्षर बनाना है, इसलिए कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यों ने आमजन से भी शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान राजकीय बेस चिकित्सालय के पूर्व प्रमुख अधीक्षक डा. वागीश चंद्र काला, रेलवे स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी, शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती को वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि, कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने के लिए बेस चिकित्सालय के चिकित्सक डा. बीसी काला, डा. बलवीर सिंह रावत, डा. सुनील शर्मा, नाजिया उबैर, डा. जेसी ध्यानी, संदीप बड़थ्वाल, सुभाष त्योगी को कोरोना वारीयर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डा. केएस नेगी, सचिव ज्योति स्वरूप, अवधेश अग्रवाल, कमल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, वाई पी गिलरा, संजीव अग्रवाल, गोपाल बंसल, मनीष अग्रवाल, सचिन गोयल, कुलदीप अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, डा. एनपी पोखरियाल, विजय कुमार माहेश्वरी, धीरजधर बछवाण, डीपी सिंह, ऊषा अग्रवाल, संध्या नेगी, संदेश अग्रवाल, शैवाल रावत, ऋषि ऐरन, बीना रावत, दिनेश रस्तोगी, विजय कुमार माहेश्वरी, दिनेश चन्द्र, धर्मेन्द्र गुप्ता, नरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed