कार्यशाला आयोजित:ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित
बारां किशनगंज कस्बे के ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में सोमवार को छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीताराम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय पुरुष नसबंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार व परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत दो चरणों में मोबिलाइजेशन व सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका पहला चरण 21 से 27 नवंबर मोबिलाइजेशन सप्ताह के रूप में तथा दूसरा चरण 28 नवंबर से चार दिसंबर को सेवा वितरण समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीताराम वर्मा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी को परिवार नियोजन के साधनों सहित परिवार सीमित रखने, सीमित परिवार के लाभ व अधिक जनसंख्या के नुकसान तथा विवाह की सही आयु, विवाह के बाद दो वर्ष के अंतराल व दूसरे बच्चे में तीन वर्ष का अंतराल रखने सहित परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में डॉ. अनिल जैन, बीपीएम वरुण शर्मा, वीएचएस रघुवीर सुमन, पीएचएस श्रीकिशन वर्मा, आकाश मीणा, एएनएम, आशा सहयोगिनी मौजूद थे।