खेल – समाचार:सतीश-राजीव के खेल से मरुधर स्प्रेडिंग चैंपियन

जयपुर सतीश जैन (40) और राजीव र्शमा (45) की शानदार बैटिंग से मरुधर स्प्रेडिंग स्माइल ने लीजेंड डॉक्टर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब जीता। फाइनल में मरुधर टीम ने शेखावाटी हार्टथ्रोब्स को 4 विकेट से हराया। शेखावाटी टीम ने 6/136 रन बनाए। मनीकांत जैन ने 46 और जयंत सैन ने 32 रन बनाए।
सतीश और राजीव ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ मरुधर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस अवसर पर खेलमंत्री अशोक चांदना, राजस्थान के क्रिकेटर पंकज सिंह, रोहित झालानी, अनिकेत चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजकुमार शर्मा, आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा और डीसीपी क्राइम पुष्पेन्द्र सिंह, आईपीएस पंकज चौधरी मौजूद रहे।