Sun. Nov 24th, 2024

टिकट मिलेगा एक को इसलिए अनुशासन जरूरी: रावत

रुड़की: पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकत्र्ताओं का अनुशासन में रहना जरूरी है। टिकट एक को ही मिलेगा। दावेदारी सभी को करनी चाहिए, यह अच्छी बात है। जिसे भी टिकट मिले, उसके साथ अंत तक खड़े होकर पार्टी को मजबूत करना है। हरीश रावत ने सदस्यता अभियान के दौरान कही।

सोमवार की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की जनता त्रस्त है। देश के किसानों ने एकजुटता का परिचय देते हुए तानाशाही सरकार को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को अब एकजुट होकर काम करना होगा। कोई ऐसा काम न करें, जिससे विरोधी दल को कुछ कहने का मौका मिले। अनुशासन बेहद जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में जोश है और सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता आक्रोशित है, उससे साफ दिखाई दे रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकत्र्ता संगठित होकर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed