प्रशासन गांव के संग अभियान:भगवतगढ़ के शिविर में 22 विभागों की सेवाएं मिली, 163 पट्टे वितरित
सवाई माधोपुर कस्बे में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ। शिविर उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तथा लोगों के परिवेदनाओं का निस्तारण मौके पर ही होने से लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सरपंच केदार मल गुर्जर ने बताया कि शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर लोगों के प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया। राजस्व नामों में शुद्धिकरण, नामांतरण, पट्टा वितरण, रास्ता दुरुस्ती सहित अन्य कार्य होने से लोगों में उत्साह रहा। शिविर में 163 पट्टे जारी किए गए। वही जॉब कार्ड 35 जारी किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अट्ठारह नवीन आवास की स्वीकृति जारी की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के साथ ही पालनहार पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा रेवेन्यू से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर खाता विभाजन, शामलाजी भूमि का बंटवारा सहित अन्य कार्य होने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। शिविर में हैंडपंप सही करने तथा जल कनेक्शन, बिजली एवं पानी से संबंधित समस्याओं का निराकरण, रोडवेज के स्मार्ट कार्ड आदि जारी किए गए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सरपंच ने गांव की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मेडिकल जांच आदि कार्य भी किए गए।