वसूली अभियान शुरू:10 हजार से अधिक बकायादारों के कटेंगे बिजली कनेक्शन
बारां बिजली निगम की ओर से बारां शहर में बकायादारों से वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें 10 हजार से ज्यादा के बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए जेईएन स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। बिजली निगम शहर एईएन पंकज सक्सेना ने बताया कि बारां शहर में बकाया राशि वसूली के लिए अभियान चल रहा है। इसमें जेईएन स्तर पर टीमों का गठन करके डिफाल्टर उपभोक्ताओं जिन की बकाया राशि 10 हजार से अधिक है। ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में कटे हुए कनेक्शन एवं स्थाई रूप से कटे हुए कनेक्शनों को मौके पर जांच की जा रही है। उनकी सप्लाई चालू मिलने की स्थिति में वीसीआर की कार्रवाई की जा रही है। नवंबर में करीब 40 प्रकरण दर्ज हुए हैं।