जोधपुर में सर्दी की दस्तक, गड़बड़ाया मौसम:बादलों के बीच शीतल बयार ने ठिठुराया, हो सकती है हल्की बारिश
जोधपुर अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण जोधपुर का मौसम पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। जोधपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए है और सूर्यनगरी में सूरज का दीदार तक नहीं हो पाया है। ठंडी हवा शीत लहर का अहसास करा रही है। पूरी रंगत के साथ शीतलहर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। हालांकि तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन बादलों के छंटते ही सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि मारवाड़ में कुछेक स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है।
जोधपुर में कल शाम से मौसम ने करवट बदल ली। बादलों ने आसमान में डेरा जमाना शुरू कर दिया था। रात तक आसमान में घने बादल छा गए। बारिश के आसार नजर आने लगे, लेकिन बादल बरसे नहीं। बादलों के कारण रात का तापमान 0.9 डिग्री बढ़कर 17.3 डिग्री तक जा पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान कल 28.1 डिग्री था। आज उसके कुछ कम होने के आसार है। तापमान में हालांकि विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन बादलों के साथ ही शीत लहर की बयान लोगों को ठिठुरा रही है। आज सड़कों पर अधिकांश लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार एक दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका है। जोधपुर संभाग में हल्की बारिश ही देखने को मिल सकती है। 4 दिसंबर से मौसम खुलने लगेगा और उसके बाद सर्दी अपना तेवर दिखाएगी।