राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता:खो-खो प्रतियोगिता में ढींगसरा टीम विजेता, 4 बेटियां राज्य स्तर पर खेलेंगी
नागौर 65वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष खो-खो प्रतियोगिता में राउप्रावि ढींगसरा की टीम विजेता रही। टीम प्रभारी सुरेन्द्र जाजड़ा ने बताया कि डीडवाना के बनवासा में 17 से 21 नवम्बर तक खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विजेता टीम ढींगसरा से चार छात्राओं का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
65वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन राउप्रावि गंगापुर सिटी में 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक होगा। जिसमें उषा चौधरी, प्रियंका जागिड़, यशोदा चौधरी व ज्योति कंवर शामिल है। इसी तरह छात्र वर्ग में विष्णु बाल राउमावि भेड़ के छात्रों की टीम विजय रही। नागौर जिले की छात्र व छात्राओं की टीमें भाग लेने से पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राउप्रावि ढींगसरा संख्या 2 में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के समापन के दिन छात्र व छात्राओं की टीम का स्वागत किया गया। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि पदमा राम सारण, मांगीलाल लेघा, संस्था प्रधान सुलेमान खान, राज्य स्तरीय चयन समिति सदस्य प्रहलाद मेहरिया, तेजाराम बिश्नोई निदेशक विष्णु बाल उमावि, हरिराम मेहरिया, परसा राम मेहरिया, प्रभुराम राम मेहरिया, पतराम,जवाहर लाल, महिपाल जाखड़, गणपत बिश्नोई उपस्थित रहे। जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान 2021 सम्मानित शिक्षक सुरेन्द्र जाजड़ा ने पुरस्कार में मिली राशि 11 हजार ढींगसरा विद्यालय में विकास के लिए भेंट की।
साथ ही समारोह में भामाशाहों ने खेलकूद के लिए 21 हजार की सहयोग राशि दी। शेरानी आबाद । कस्बे के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने चाडवास में चल रही बालाजी रॉयल गोपाल मेमोरियल क्रिकेट कप 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता में चाडवास टीम को पहले खेलते हुए 149 रन का लक्ष्य शेरानी आबाद की ओर से दिया गया, जिसका पीछा करते हुए चाड़वास की टीम 113 रन ही बना सकी। इस दौरान मोहम्मद अकरम ने 101 रन की शानदार पारी खेली।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर राजकीय उप्रावि फिरोजपुरा से जिले की टीमों को शारीरिक शिक्षक रेंवत सिंह, नटवरसिंह, हरलाल सिंह डूकिया, प्रेमाराम, अशोक डूकिया, हरीराम कड़वासरा मैदान में हॉकी के गुर सीखा रहे हंै। राजकीय उप्रावि फिरोजपुरा के प्रधानाध्यापक रामरतन जेठू, अध्यापक प्रीतम सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 14 वर्ष छात्र व छात्रा टीमों को प्रशिक्षक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के गुर सीखा रहे हैं।