पट्टे वितरित:खींवासर के शिविर में पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा-आपके काम हो रहे हैं या नहीं, जवाब मिला हां
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चूरू ब्लॉक के खींवासर में लगे शिविर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर शिविर में दी जा रही सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम कराए गए।
कलेक्टर ने आठ माह की रिया का अन्नप्राशन करवाया तथा लोगों को पट्टे वितरित किए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की स्टॉल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की ओर से पेयजल समस्या बताए जाने पर एक्सईएन कैलाश पूनिया को कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रगतिशील किसान रामेश्वर को अनुदान पर बैटरीचालित मशीन दी गई। एसडीएम राहुल सैनी ने शिविर में दिए जा रहे लाभ की जानकारी दी।
बीडीओ आनंद शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच ओेंकारमल व ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत की उपलब्धियों, समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, सहायक कृषि अधिकारी सोमवीर भालोठिया, सानिवि एईएन राजेश चौधरी, पीएचईडी एक्सईएन कैलाश पूनिया, नरेंद्र, तेजपाल जाखड़, वॉलिंटियर पवन कुमार आदि थे।
ग्राम पंचायत लाखलाण मुख्यालय पर शिविर लगा। सरपंच विनोद कुमार की अध्यक्षता में लगे शिविर का जिप के सीईओ रामनिवास जाट ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान विनोद देवी पूनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महावीर पूनिया, एसडीएम पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी अमरजीतसिंह बाबल, तहसीलदार कमलेश कुमार, सरपंच विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी जयवीरसिंह पूनिया व ग्राम विकास अधिकारी हरिपाल जांगिड़ ने शिविर में पट्टे वितरित किए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोडावासी मुख्यालय पर सरपंच रेशमा देवी की अध्यक्षता में शिविर हुअा ग्राम विकास अधिकारी सत्यवीरसिंह कड़वासरा ने बताया कि आबादी भूमि के 49 पट्टे जारी किए गए। एसडीएम पंकज गढ़वाल व विकास अधिकारी अमरजीतसिंह बाबल ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिप के सीईओ रामनिवास जाट ने भी निरीक्षण किया।