बाड़ी अस्पताल में पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू:हर दिन 70 सिलेंडर ऑक्सीजन मिलेगी,कलेक्टर और विधायक ने देखी व्यवस्था
धौलपुर बाडी सामान्य अस्पताल में मंगलवार को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो गया। ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा ने शुभारंभ किया। अब अस्पताल में हर दिन 70 सिलेंडर ऑक्सीजन मिलेगा। 70 प्रतिशत प्युरिटी ऑक्सीजन सुलभता से उपलब्ध होगी। कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का बटन दबाकर उद्घाटन किया।
प्लांट से वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी। सीएमएचओ डॉ.गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि प्लांट से हर दिन 70 सिलेंडर क्षमता तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । इसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार पीएसए प्लांट मेडिकल ग्रेड और ऑक्सीजन गेल इंडिया लिमिटेड के जरिए स्थापित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ऑक्सीजन का अपव्यय रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने इसका रिकॉर्ड संधारण करने के लिए भी निर्देश दिए।