Fri. Nov 22nd, 2024

शिक्षक संघ का 59वां जिला शैक्षिक सम्मेलन:समाज को सही दिशा देकर शिक्षक देश के निर्माता करते हैं तैयार : चाैधरी

नागौर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 59वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राउमावि पुंदलौता डेगाना में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों से ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्रियों के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा व विशिष्ट अतिथि मुकेश टांडी, संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लाेमरोड़, संगीता मानवी सीबीईअाे डेगाना व अध्यक्षता मुकेश चौधरी उपखंड अधिकारी डेगाना ने की।

इस माैके पर एसडीएम चौधरी ने कहा कि शुरु से ही समाज को सही दिशा देने वाले शिक्षक ही है, जो देश का भावी निर्माता को तैयार करते हैं। विधायक मिर्धा ने शिक्षकों के लिए हर समय तैयार रहकर उनके सम्मान को बरकरार रखने और शिक्षकों की वाजिब मांगें राजस्थान सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया। वही प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने सरकार द्वारा शिक्षकों की ज्वलंत समस्या एनपीसी हटाने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों को आरजीएचएस निशुल्क करने व आउटडोर का पूरा फायदा देने, नई गाइडलाइन में समय विभाग चक्र को तीन भागों में बांटने, शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण जैसी समस्याओं से दूर करने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखने की बात कही।

जिलाध्यक्ष लोमरोड़ ने नई शिक्षा नीति, स्थानांतरण पॉलिसी बनाकर तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानान्तरण करवाने, पैरा टीचर, मदरसा शिक्षा सहयोगियों व रोजगार सहायक आदि को स्थाई करने पर जोर दिया। वहीं सीबीईअाे मानवी ने हर समय शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की भावना जाहिर की। शैक्षिक सम्मेलन में आर्थिक सहयोग सरपंच प्रतिनिधि पुंदलौता मुकेश तांडी ने किया। सभी ब्लाॅकों से आए शिक्षकों ने प्रशंसा की। शैक्षिक सम्मेलन अंत मे शिक्षक, शिक्षार्थी की मांगों का प्रतिवेदन बनाकर विधायक मिर्धा को सौंपा। इसी के साथ प्रतिवेदन राज्य व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मांगों के लिए आगामी 6 दिसम्बर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर हल्लाबोल कार्यक्रम हाेगा। इस मौके पर डेगाना कार्यकारिणी के संरक्षक सुरेश डूडी, अध्यक्ष लालाराम कुलरिया, ब्लाॅक मंत्री प्रकाश चंद्र अाेझा, जिला उपाध्यक्ष धन्ना राम ताडा, बहादुर खिलेरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *