एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य:गुंसाईधोरा के पास 18 बीघा जमीन पर हाेगा सुविधाओं का विस्तार
चूरू गुंसाईधोरा के पास करीब 18 बीघा जमीन पर करोड़ों रुपए खर्च कर पालिका द्वारा इसे विकसित किया जाएगा। अब तक इसके तहत ढाई लाख की राशि खर्च की जा चुकी है। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने बताया कि उक्त जमीन एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है और अब तक 500 पौधे लगाए जा चुके हैं। सारस्वत ने बताया कि भूमि का सौंदर्यीकरण कर पार्क, वॉकिंग ट्रेक, मैरिज गार्डन, पार्किंग, मेला स्थल सहित कई अन्य गतिविधियां के लिए इसे तैयार किया जाएगा। साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे। गुरुवार को एलएंडटी कंपनी के सहयोग से उक्त भूमि पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पार्षद पुरुषोत्तम इंदौरिया, ममता सैनी, अनवर, आरयूडीआईपी के एक्सईएन आरडी गर्ग, एलएंडटी के मुस्तफा, दिनेश, वार्ड के सूरजमल कंडारा, भीष्मकुमार इंदौरिया, दयाशंकर छापूनिया, अशोककुमार पंवार, बाबूलाल, रविप्रकाश, राजकुमार माली, रविशंकर इंदौरिया, मधुसूदन इंदौरिया अादि माैजूद रहे।