Tue. May 6th, 2025

आयोजन:राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सब जूनियर कबड्डी टीम भीलवाड़ा रवाना

जैसलमेर जिला कबड्डी संघ जैसलमेर के तत्वावधान में पहली बार जैसलमेर जिले की सब जूनियर बालक वर्ग की टीम 2 से 5 दिसंबर तक भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम को सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमरदीन फकीर, सचिव चंदनसिंह भाटी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान, पार्षद देवीसिंह चौहान, पवन सुदा, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह चौहान, टीम कोच भवानीसिंह राजपुरोहित, मैनेजर दशरथसिंह फुलिया, जालमसिंह फुलिया, विनीत रामानी, छोटूसिंह देवड़ा व राकेश चंदेल सहित कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

सभापति कल्ला ने कहा कि जैसलमेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इन्हें तराशने की आवश्यकता है। अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने कहा कि कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए मेट आ गई है। मेट पर खेलकर खिलाड़ी राज्य स्तरीय तैयारी अभ्यास कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक कबड्डी की अकेडमी शुरु होने की संभावना है। अकेडमी शुरु होने से खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा और अधिक निखरेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को सहयोग करने पर राजेंद्र सुथार व धर्मेंद्र व्यास का आभार जताया। सचिव चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिले से पहली बार तीन खिलाड़ियों को प्रो टीम में ट्रायल के लिए भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *