कार्मिक हड़ताल पर:राजस्थान कर्मचारी महासंघ के कार्मिक हड़ताल पर
करौली अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर सम्बद्ध घटक संगठनों के कार्मिक द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर उपखंड कार्यालय पर पहले दिन बुधवार को धरना दिया गया। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम बैरवा ने बताया कि वेतन विसंगति व अन्य मामलों को लेकर संघ के आह्वान पर 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करने का कार्यक्रम है।
जिसके तहत पहले दिन ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत झनून में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर उपखंड कार्यालय पर धरना दिया। गुरुवार को बौंली उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर नहीं लगा है। शुक्रवार को आयोजित होने शिविर में ग्राम विकास अधिकारी भाग नही लेंगे। महासंघ से संबंधित कर्मियों ने बताया कि सरकार को बार बार अवगत करवाने के बाद भी सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण महासंघ को आंदोलन को तेज करने का यह कदम उठाना पड़ा है।