केंद्र सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी और दी एक झटके वाली खबर
दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Central Govt Employees and Pensioners) को अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलने लगा है. लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों को अभी भी एक मोर्चे पर अब भी निराशा ही मिली है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी बढ़ाने पर विचार को लेकर सख्ती दिखाई है. आइए जानते हैं सरकार ने इस मुद्दे पर क्या कहा है?
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना पर कोई विचार नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए समान रूप से केवल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर में वेतन निर्धारण के उद्देश्य से लागू किया गया था
वित्त राज्य मंत्री से सवाल पूछा गया था कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के अनुसार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की बहाली के बाद क्या केंद्र सरकार अब कर्मचारियों का मंथली बेसिक पे बढ़ाने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है.