ग्रामीण ओलिंपिक में आवेदन करने में सीकर 7वें स्थान पर:99 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,कबड्डी में सबसे ज्यादा दिखा रूझान
सीकर प्रदेश में गांवों के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलिंपिक करवाया जा रहा है। आवदेन के आखिरी दिन 30 नवम्बर तक 25 लाख से ज्यादा आवदेन मिले हैं। अब जल्द से जल्द खेल विभाग आयोजन की तैयारियों की में जुटा है। सीकर से खेल के इस महाकुंभ के लिए 99623 खिलाड़ियों ने आवेदन किया हैं। आवेदन के मामले में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है।
ओलिंपिक के नोडल अधिकारी लालचंद वर्मा ने बताया कि जिले से राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 99 हजार 623 खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। दांतारामगढ़ ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायतों से 7045, फतेहपुर ब्लॉक की 34 ग्राम पंचायतों से 8770, पाटन ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायतों से 5935, नीमकाथाना ब्लॉक की 33 ग्राम पंचायतों से 8979, श्रीमाधोपुर ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायतों से 11761, अजीतगढ़ ब्लॉक की 24 ग्राम पंचायतों से 12262, खण्डेला ब्लॉक की 45 ग्राम पंचायतों से 12039, पलसाना ब्लॉक की 29 ग्राम पंचायतों से 5563, धोद ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों से 10031, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की 35 ग्राम पंचायतों से 6062, नेछवा ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतों से 5044 व पिपराली ब्लॉक की 26 ग्राम पंचायतों से 6132 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
कबड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट में दिखा ज्यादा रूझान
ग्रामीण अंचल में परम्परागत खेल कबड्डी में सबसे ज्यादा 44350 खिलाड़ियों ने आवेदन किया हैं। इसके बाद टेनिस बॉल क्रिकेट में 21044 खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया। खो-खो में 14099, वालीबॉल 13944, हॉकी 3630 व सबसे कम शूटिंग वालीबॉल में 2556 खिलाड़ियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया।
ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिन में छह खेलों में खेलेंगे 112 खिलाड़ी
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल में ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता में 6 खेलों के 112 खिलाड़ी जुटेंगें। कबड्डी बालक व बालिका 24 खिलाड़ी, शूटिंग वालीबॉल बालक खिलाड़ी 8 खिलाड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट बालक व बालिका 28 खिलाड़ी, खो – खो बालिका वर्ग 12 खिलाड़ी, वालीबॉल बालक व बालिका 16 खिलाड़ी व हॉकी बालक व बालिका 24 खिलाड़ी भाग लेंगें। इस तरह 54 बालक व 58 बालिका खिलाडिय़ों को मिलाकर कुल 112 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।