चुनाव:मंडरायल पंचायत समिति से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी
करौली वार्ड एक से रामपति, 2 से रघुवीर, 3 से गीता, 4 से रामराज, 5 से अशोक, 6 से भन्ती, 7 से नारायणी, 8 से शिवसिंह, 8 से शिवसिंह, 9 से हरीमोहन, 10 से अर्चना, 11 से भवूती, 12 से आशा, 13 से श्रीनिवास, 14 से लीला, 15 से रामचरण, 16 से अमरबाई व वार्ड 17 से ममता को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने वार्ड एक से बातूली मीना, 2 से बंटी मीना, 3 से मीरा, 4 से गोपाल, 5 से हरिचरण, 7 से बरफी, 8 से वीरसिंह, 9 से मनोज जादौन, 10 से भारती, 11 से दाताराम, 12 से मंशादेवी, 13 से करण, 16 से रामप्रयारी व वार्ड 17 से मौसम बाई को प्रत्याशी घोषित किया है।
सपोटरा पंचायत समिति से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी 1 से फूलवती, 2 से राधेश्याम, 3 से प्रकाश, 4 से रेखा बाई, 5 से आशांकंवर, 6 से भवूती, 7 से हेमराज, 8 से हीरालाल, 9 से हरेती, 10 से लच्छा देवी, 11 से सरूपी, 12 से गोरी, 13 से सीता, 14 से रवीना, 15 से पीतम बाई, 16 से राजू, 17 से रमेश, 18 से राजकुमार, 19 से ललिता, 20 से परसादी, 21 से गीता कंवर, 22 से कमलेशी, 23 से सम्पो, 24 से रामसिंह व वार्ड 25 से मुकेशी को चुनाव मैदान में उतारा है।