Fri. Nov 1st, 2024

जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्र ने छत पर चढ़कर किया आत्महत्या का प्रयास

ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने फर्जी मार्कशीट कांड काे लेकर जमकर हंगामा किया। जब विश्वविद्यालय के अधिकारी एनएसयूआइ नेताओं से बात करने पहुंचे ताे बहस की स्थिति बन गई। इसी दाैरान एक छात्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पर चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे उसे समझाइश देकर छत से नीचे उतारा।

यूनिवर्सिटी में एनएसयूआइ प्रदेश सचिव सचिन भदौरिया के नेतृत्व में फर्जी मार्कशीट कांड काे लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि कालेज प्रशाशन व यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े में जो आधिकारी कर्मचारी लिप्त हैं, उन पर एफआइआर दर्ज कराई जाए। सीएसपी रत्नेश तोमर ने छात्र नेताओं काे समझाइश दी कि इस प्रकार हंगामा करने से कुछ नहीं हाेगा, बेहतर हाेगा की आप सभी लाेग शांति से बैठकर अपनी मांगे विश्वविद्यालय प्रशासन काे बताए। इसके बाद एनएसयूआइ नेताओ के प्रतिनिधि मंडल ने ऊपर जाकर रजिस्ट्रार से चर्चा की। रजिस्ट्रार ने बताया कि पीड़ित छात्र मुझे एक आवेदन दें और उस आवेदन पर में कार्रवाई करते हुए मुरैना ,ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखूंगा और यूनिवर्सिटी व कालेज अन्तर्गत थाने में पीड़ित छात्र व यूनिवर्सिटी आधिकारी कर्मचारी जो भी लिप्त हैं, उन पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *