जूनियर हाकी विश्व कप : भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए तोड़नी होगी जर्मन दीवार
जूनियर हाकी विश्व कप में भारतीय टीम शुक्रवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी। भारतीय लड़ाकों को सेमीफाइनल में उस जर्मन टीम को हराना होगा, जिसने इस प्रतियोगिता का खिताब छह बार अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि जर्मनी ने स्पेन को शूटआउट में 3-0 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना अर्जेटीना से होगा
संजय, उत्तम व शारदानंद पर रहेंगी नजरें :
विश्व कप में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कांटे की टक्कर में पहले मैच में फ्रांस के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। बाद में पोलैंड और कनाडा को शानदार तरीके से हराकर भारतीय लड़कों ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। इन तीन मुकाबलो में संजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो हैट्रिक जमाई।
वहीं, अरजीत सिंह हुंडल ने भी एक तिकड़ी इस विश्व कप में जमाई है, उत्तम सिंह ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ गोल कर शारदानंद तिवारी हीरो बन गए हैं। जाहिर है कि इन युवाओं पर भारत की जीत का दारोमदार होगा। जर्मनी की रक्षा पंक्ति काफी मजबूत है, ऐसे में इन चारों को बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करना होगा
आसान नहीं होगा मुकाबला :
टूर्नामेंट में जर्मनी की टीम एक भी मैच नहीं हारी है और उसके खिलाडि़यों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया है। क्रिस्टोफर कुटेर, मासी फांट, पाल स्मिथ, माइकल स्ट्रथोफ, हाने म्यूलेर, सिबर्ग मैक्समिलन जैसे खिलाडि़यों ने प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया है। भारतीय डिफेंस को इन्हें रोकने की चुनौती होगी