पंचायत भवन का किया लोकार्पण:विधायक जैन बोले – योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा
बाड़मेर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। यह हम सभी का प्रयास है। यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नव गठित ग्राम पंचायत लुणु खुर्द के नव निर्मित पंचायत भवन के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रकट किए। इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि आप सभी की भावनाओं एवं मांग को देखते हुए हमने नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया।
इसी का परिणाम है कि आज आपके पंचायत भवन बन गया। कुछ समय बाद विद्यालय क्रमोन्नत हो जाएगा। जैन ने कहा कि आपके इस क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए लुणु में 11 केवी का जीएसएस स्वीकृत करवाया। इसके भी टेंडर हो गए है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। नहर का मीठा पानी आपके गांव में जल्द पहुंचे, इसके लिए हमारे प्रयास जारी है।
आपके गांव में उच्च जलाशय बन गया है और भी विकास के कार्य हो रहे है। इस प्रकार हम आमजन के कार्यों को प्रमुखता से करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे है। नवीन ग्राम पंचायत भवन में आपके सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी सुलभता से प्राप्त हो सकेगी। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोकबंधु ने लुणु में आयोजित शिविर का जायजा लेकर विभागवार कार्यों की समीक्षा की।
उसके बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आदर्श चवा में आयोजित शिविर का दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करवाया। कार्यक्रम में विधायक जैन के साथ प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा, प्रधान जेठीदेवी गोदारा, जिला परिषद सदस्य नखताराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य पदमसिंह लुणु, खमीशा खां, रघुनाथ पोटलिया, मोतीसिंह सारण, पारस धारीवाल समेत कई लोग एवं अधिकारी उपस्थित रहे।