प्रवेश प्रक्रिया:इग्नू में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 दिसंबर
शहर के बॉयज कॉलेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र में आगामी सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि सात दिसंबर है।अध्ययन केंद्र के समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि इग्नू में करीब दो से भी अधिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। इनमे मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) , मास्टर ऑफ आर्ट्स इन गांधी एंड पीस स्टूडीज, मास्टर ऑफ आर्ट्स (ट्रांसलेशन स्टडीज), बैचलर ऑफ टूरिज्म, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेंशन सांइंसेज, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गांधी एंड पीस स्टडीज, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पाॅलीसी, डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट इन इर्फोमेंशन टेक्नोलाॅजी, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज शामिल हैं। नए आवेदकों को नया पंजीकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि एसटी व एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निशुल्क है।