सजगता से कार्य करने के निर्देश:पंचायतीराज उप चुनाव को लेकर कलेक्टर ने बैठक ली
चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जिले में 21 दिसंबर को प्रस्तावित पंचायत राज उप चुनाव को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित प्रकोष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव गतिविधियों के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन व आचार संहिता की समुचित पालना के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव गतिविधियों को मॉनीटर किया जा रहा है, इसलिए चुनाव कार्य को गंभीरता से लें और दिए गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें।
उन्होंने मतदान व मतगणना दलों का गठन, प्रशिक्षण, यातायात व पीओएल, सांख्यिकी सूचना, सामान्य निर्वाचन लेखा संबंधी कार्य, निर्वाचन स्टोर, ईवीएम, कानून व्यवस्था, जोनल-सेक्टर-एरिया मजिस्ट्रेट, मतपत्र छपाई व ग्रीन पेपर सील वितरण संबंधी कार्य, वीडियोग्राफी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, कोषाधिकारी रामधन, डीटीओ राजेश स्वामी, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, डीआईओ लक्ष्मणसिंह चौधरी, एक्सईएन बीएल सोनी, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीएलआर शुभकरण, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, नरेंद्रसिंह आदि उपस्थित थे।