ग्वालियर । ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती हुई एक विवाहिता की डिलेवरी के दौरान मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामला जांच में ले लिया है। बताया गया है कि माधवगंज थाना इलाके के ठाकुर नर्सिंग होम में गत रोज एक विवाहिता को प्रसव पीडा उपरांत भर्ती कराया गया था। और प्रसव के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। तो सुबह परिजन भडक़ गए और नर्सिंग होम के पास चक्काजाम करने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। तो परिजन माधवगंज थाना पहुंच गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भिंड निवासी मुकेश जैन व्यवसायी हैं। उनकी पत्नी 35 वर्षीय पिंकी जैन को शुक्रवार को डिलीवरी होनी थी। परिजन उनको लेकर माधौगंज स्थित ठाकुर नर्सिंगहोम लेकर पहुंचे थे। पिंकी की यह चौथी डिलीवरी है। तीन बेटियां पहले से ही उनके हैं। शुक्रवार दोपहर तीन बजे उसे भर्ती कराया था। शाम सात बजे पिंकी ने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्चा होने के बाद इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताते हुए ऑपरेशन के बाद रूम में शिफ्ट करा दिया। पर रात 12 बजे के बाद अचानक प्रसूता की तबियत बिगड़ती देख मौके पर मौजूद नर्स ने डॉक्टर से बातचीत कर उसे एक इंजेक्शन लगाया। नर्स ने बताया कि पिंकी को टांके सुखाने के लिए इंजेक्शन लगाया है। इंजेक्शन लगाने के बाद पिंकी की तबियत और बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही पिंकी की सांस उखड़ने लगी और मौत हो गई।
परिजनों ने किया हंगामा
-पिंकी की मौत होते ही मौके पर मौजूद पति मुकेश व ससुर विमल चन्द्र जैन ने ग्वालियर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को अस्पताल बुलाकर डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। हॉस्पीटल में हंगामे की खबर मिलते ही माधौगंज थाने से पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और हंगामा कर रहे परिजन को शांत कराने के बाद शनिवार सुबह पिंकी के शव को पीएम के लिए डेड हाउस भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।