देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही दलबदल का दौर भी शुरू हो गया है, उत्तराखंड में कई बड़े नेता पाला बदल चुके हैं तथा साथ ही आने वाले दिनों में इस तरह की सियासी हलचल तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है, भाजपा के सूत्र मोदी के दून दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने के संकेत भी दे रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैर रही हैं। राजनीति गलियारों की चर्चाओं और मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि ये तमाम कयास उत्तराखंड की राजनीति में पिछले एक महीने से लगाये जा रहे हैं लेकिन आज इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 4 दिसंबर को देहरादून रैली में आ रहे हैं जहां वह आम जनता को कई सौगात देंगे तो जनता को संबोधित भी करेंगे ऐसे में किसी भी नेता के लिए ये एक ड्रीम joining होती है की उसकी joining प्रधानमंत्री के हाथों हो हालांकि किशोर उपाध्याय की joining को लेकर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हैं ।