यूथ वैद्य राइजिंग अवार्ड से सम्मानित किए गए देहरादून के युवा वैद्य अर्जुन नंदा

यूथ वैद्य राइजिंग अवार्ड से हुए सम्मानित वैद्य अर्जुन नंदा
देहरादून। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय आयुर्वेद कुंभ (27-28 नवम्बर 2021) का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, जिसमें देश के कोने कोने से आये आयुर्वेद के प्रख्यात महावैद्यों के सानिध्य में आयोजित आयुर्वेद कुंभ ने एक नया अध्याय लिखने का काम किया। इन दौरान अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित करने का काम किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुश्रुत संहिता पर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया और तत्पश्चात आयुर्वेद मनीषियों का व्याख्यान क्रम चला, जिसमें युवा वैद्यों ने आयुर्वेद के चिकित्सा गुण को बारीकियों से सीखा।
कार्यक्रम के संरक्षक पूज्य महंत संजय दास जी महाराज और संचालक वैद्य इन्द्रासन प्रजापति के उपस्थिति में सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ, जिसमें महावैद्य धर्माधिकारी, बनवारी लाल गौड़, गजेंद्र तोमर जैसे लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कई लोगों को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया।