Sat. Nov 23rd, 2024

विदेशी जमातियों से ओमिक्रॉन का खतरा, भोपाल में इज्तिमा के आयोजन पर मंडराया संकट

भोपाल में हर साल होने वाले इज्तिमा आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर दुनियाभर में चिंता की लहर है और इसी कारण प्रदेश भाजपा ने इज्तिमा के आयोजन को स्थगित करने की मांग उठाई है। इसके पीछे विदेशी जमातों का इज्तिमा में शामिल होना बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक प्रवचनों का बड़ा आयोजन इज्तिमा के रूप में होता है। इसमें देशी ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू शामिल होते हैं। विदेशी जमातों में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं लेकिन कोरोना महामारी के बीच इन विदेशियों के आने से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जाने लगी है। नए ओमिक्रॉन वैरियंट की वजह से यह आशंका व्यक्त की जा रही है क्योंकि विदेशों से आने वाले मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं में दक्षिण अफ्रीका की भी जमातें भी आती हैं।

भाजपा नेता ने ट्विटर पर मांग की
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने ट्विटर पर अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान से मांग की है कि विदेशी जमातों के आने से ओमिक्रॉन वैरियंट के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए इज्तिमा स्थगित किया जाए। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस पर पलटवार किया है कि भाजपा नेता को यह मांग नहीं करना चाहिए थी क्योंकि उनकी ही सरकार है और वह फैसला ले सकती है। सलूजा ने कहा कि अगर वे धर्म के आधार पर यह मांग कर रहे हैं तो उन्हें यह मांग उनकी पार्टी के नेता शाहनवाज खान और एमडब्ल्यूु नकवी से करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *