एचएनबी मेडिकल विवि का चौथा दीक्षांत समारोह आज , 1141 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी
एचएनबी मेडिकल विवि का चौथा दीक्षांत समारोह सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज में दोपहर तीन बजे से होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह शामिल होकर छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।
कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने पटेलनगर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर बताया कि एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल के 1141 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें 59 एमडी, एमएस, 202 एमबीबीएस, 493 बीएससी नर्सिंग, 56 एमएससी नर्सिंग, 87 पोस्ट बेसिक बीएससी, एक एनपीसीसी, 243 पैरामेडिकल के छात्र शामिल है। दीक्षांत समारोह में केवल 29 गोल्ड मेडलिस्ट, आठ सिल्वर और चार बेस्ट पेपर अवार्ड वालों को बुलाया गया है।
एम्स दिल्ली में पद्मश्री दिल्ली एम्स के नेत्र रोग विज्ञान के चीफ डा. जेएस तितियाल, इंटरनल मेडिसन विशेषज्ञ डा. जुगल किशोर शर्मा, जीओआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एबी पंत को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इस दौरान कोरोना नोडल अधिकारी दून अस्पताल डा. अनुराग अग्रवाल, एचओडी मेडिसन डा. नारायणजीत सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा. निधि उनियाल, वरिष्ठ एनेस्थेटिस्ट डा. अतुल कुमार सिंह, कम्युनिटी मेडिसन की एसो. प्रो. डा. अनुपमा आर्या, विवि से किरण पंत, कमल किशोर जोशी मौजूद रहे।
एम्स दिल्ली में पद्मश्री दिल्ली एम्स के नेत्र रोग विज्ञान के चीफ डा. जेएस तितियाल, इंटरनल मेडिसन विशेषज्ञ डा. जुगल किशोर शर्मा, जीओआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एबी पंत को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इस दौरान कोरोना नोडल अधिकारी दून अस्पताल डा. अनुराग अग्रवाल, एचओडी मेडिसन डा. नारायणजीत सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा. निधि उनियाल, वरिष्ठ एनेस्थेटिस्ट डा. अतुल कुमार सिंह, कम्युनिटी मेडिसन की एसो. प्रो. डा. अनुपमा आर्या, विवि से किरण पंत, कमल किशोर जोशी मौजूद रहे।