Sat. Nov 23rd, 2024

ओमिक्रॉन अलर्ट : इंदौर कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक, हाई अलर्ट पर रेपिड रिस्पांस टीम, विदेश से लौटे 395 में से लापता 95 लोगों की तलाश

इंदौर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर इंदौर में भी अलर्ट हो गया है। नवंबर में विदेशों से इंदौर आए 395 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इनमें से 95 लोगों के बारे में पता नहीं लगा है। इस बीच कलेक्टर मनीषसिंह ने सोमवार शाम रविन्द्र नाट्य गृह में अधिकारियों व RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) की बैठक बुलाई है। । बैठक में नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत CEO, सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के जोनल अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत णआध, सीएमएचओ सभी ZMO, BMO, RRT और सैंपलिंग टीमें उपस्थित रहेंगी।

इससे पहले शुरुआती दौर में स्वास्थ्य विभाग को दो बार राज्य शासन से विदेशों से आए लोगों की सूची मिली थी, जिनमें 272 लोग थे। इसके बाद और भी नई सूची मिली है। कुल मिलाकर अब तक 395 लोगों की जानकारी है। ये वे लोग हैं, जो 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विदेशों से इंदौर आए हैं। ये लोग अमेरिका, UK, नाॅर्वे, स्वीडन आदि देशों से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, गोवा होते हुए इंदौर पहुंचे हैं। इनकी सैंपलिंग के लिए 38 टीमें जुटी हैं। हर टीम में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स व एक लैब टेक्निशियन हैं। करीब एक हफ्ते में इनमें से 216 लोगों के RTPCR सैंपल लिए गए। बताया जाता है कि ये सभी नेगेटिव हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। खास बात यह है कि अन्य 95 लोग तो ऐसे हैं, जो इंदौर आए लेकिन अब कहां हैं, इनकी लोकेशन ही ट्रैस नहीं हो रही है। इनमें से कुछ के नंबर बंद हैं, तो कुछेक के ऑउट ऑफ कवरेज। इनके अलावा, जो लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं, उनकी सूचना संबंधित जिलों को दी गई है। इसके अलावा जो लोग नहीं मिले हैं, उसे लेकर चिंता बढ़ रही है। कलेक्टर मनीष सिंह रविन्द्र नाट्य गृह सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे

सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की भी रात को बैठक

उक्त बैठक के बाद कलेक्टर ने रात को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के सुपरिटेंडेंट्स, डायरेक्टर्स व उनके प्रतिनिधियों, CMHO सहित कोविड टीम एवं मेडिकल टीमों की बैठक प्रीतमलाल दुआ सभागृह में बैठक आयोजित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *