पिंजरे में कैद हुआ गुलदार. ग्रामीणों ने ली राहत तो गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजने की हो रही है तैयारी
नैनीताल-: जहां लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही है वही गुलदारों की बढ़ती जनसंख्या के बाद उनको रिहायशी क्षेत्रों से पकड़ने के लिए वन विभाग को पसीने छूट रहे हैं लेकिन फिर भी वन विभाग लगातार इस संघर्ष को रोकने में जी-जान से जुटा हुआ है इसी का नतीजा है मंगलवार को एक बार फिर ज्योलीकोट के निकट चोपड़ा ग्राम सभा के सिंबलखेत तोक में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ जिससे क्षेत्रवासियों ने जहां राहत की सांस ली वहीं वन विभाग को भी राहत मिली वन क्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता ने कहा कि पकड़ा गया गुलदार की उम्र करीब 8 से 9 वर्ष की है।