Mon. May 5th, 2025

रोडवेज बस परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय:बस में मिला महिला यात्री का बैग लौटाया,बैग में रखी थी नगदी और जेवरात

सीकर रोडवेज आगार के एक बस परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है। परिचालक ने बस में सीट पर मिला एक महिला यात्री का बैग उसके परिजनों को लौटाया है। महिला यात्री सीकर से बस में रवाना होकर जयपुर गई थी। जयपुर में बस से उतरते समय वह अपना बैग बस में ही भूल गई। जिसके बाद सीकर आगार की रोडवेज बस की नजर सीट पर रखे बैग पर पड़ी। उसने उसको खोलकर देखा तो उसमें नगदी , जेवरात सहित अन्य सामान रखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सीकर आगार पर दी। जहां बस के सीकर पहुंचने पर महिला यात्री के परिजनों को बैग लौटाया गया।

बस परिचालक हरलाल सिंह यादव ने बताया कि बस जब जयपुर पहुंची तो उन्होंने सीट पर एक बैग पड़ा देखा। सीट पर पहले एक महिला यात्री जो सीकर से जयपुर आई थी। वह बैठी हुई थी। ऐसे में हरलाल ने बस चालक रामवतार बगड़िया के साथ वीडियो बनाते हुए उस बैग को खोला। जिसमें बैग में नगद 6400 रुपये, करीब पच्चीस हजार रुपए कीमत के चांदी के आभूषण और बैंक में नगद पैसे जमा करवाने की रशीद थी। इसके बाद उन्होंने वीडियो की जांच जयपुर के सिंधी कैंप के ड्यूटी ऑफिसर से करवाई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सीकर में आगार के मुख्य प्रबंधक मुकेश लाम्बा को दी। इसके बाद आगार प्रबंधक ने बस के सीकर पहुंचने पर बैग में मिले कागजों और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करते हुए महिला यात्री के रिश्तेदार नवीन कुमार को यहां बुलाया और बैग उन्हें सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *